बदौसा में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है कस्बा अनेक गांवों में जनजीवन प्रभावित है इसके बावजूद भी कस्बा देवरिया में अब तक अलाव नहीं जलाई जा रहे हैं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को अतर्रा से कड़ाके की ठंड के दोस्तिगत करते हुए अलाव जलाने की मांग की है वर्तमान समय में समुचित जनपद शीतलहर के प्रकोप से जूझ रहे कड़ाके की ठंड का पर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ग्रामों ने अलाव जलाने की मांग की है बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल बड़ी में धन्यवाद
