*राम जानकी इलेवन ने जीता टूर्नामेंट फाइनल मैच का मुकाबला* *बांदा* - आपको बता दे कि पूरा मामला ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग गांव का है जहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास चल रहे टूर्नामेंट मैच का रविवार को फाइनल मुकाबला था टूर्नामेंट मैच में मुख्य अतिथि ओम नारायण विदित, राजन चंदेल व, रामकिशोर सिंह पूर्व प्रधान, राजकरन वर्मा म व ई बुजुर्ग ने मैदान पर सभी खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया टूर्नामेंट फाइनल मैच हुआ राम जानकी इलेवन में बुजुर्ग के बीच खेला गया जिसमें पचनेही वरियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी ज़बाब में उतरी राम-जानकी इलेवन ने 12 ओवर में 131 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर मैच का फाइनल मुकाबला जीत लिया, मैन ऑफ द मैच अमित यादव 49 रन प्लेयर ऑफ द सीरीज रोहित यादव 209 रन, बेस्ट बॉलर शुभम प्रजापति बने , मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर राजकरन वर्मा ग्राम प्रधान मवई बुजुर्ग, राम किशोर सिंह , राजन चंदेल,अर्जुन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।