डीएम कालोनी रोड पर इन दिनों कोचिंग के विद्यार्थियों की धमाचौकड़ी बनी रहती है। बीते दिनों डीआईओएस ने छह कोचिंगों पर छापमार कार्रवाई की। बिना पंजीयन कोचिंगों को बंद कराकर स्पस्टीकरण मांगा गया। जबकि जिले में सिर्फ 73 कोचिंग पंजीकृत हैं।