पेयजल आपूर्ति अभी नहीं हुई। लेकिन गांवों में कचाहिन जरूर कर दी गई है। स्थिति यह है कि लोग आएदिन फिसलकर गिरने से चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क बनाए जाने को लेकर आलाधिकारियों की चौखट पर कई बार फरियाद की। महुई ग्राम में कार्यदाई संस्था एलएनटी ने महीनों पहले पाइप डाली थी। इस दौरान गांवों में बनी सीसी रोड को तोड़ा गया। पाइप लाइन डाले जाने के बाद रोड मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे बुजुर्ग और बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।