*खबर का हुआ असर* *बांदा मोबाइल वाणी पर खबर लगने के बाद बाद जागा प्रशासन* बांदा,आज दिनांक 06.01.2024 को उपजिलाधिकारी अतर्रा व खान निरीक्षक बांदा द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम-महुटा मे स्वीकृत खनन अनुज्ञा-पत्र क्षेत्र की जांच की गयी। जांच में पायी गयी अनियमितताओं के दृष्टिगत अनुज्ञाधारक के विरूद्ध लगभग रू0 10.00 लाख अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। *