बांदा -आज महर्षि सिद्धनाथ उच्चतर मा. वि. भदेहदू मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री राकेश सचान जी कबिनेट मंत्री , श्री रामकेश निषाद जी जल शक्ति मंत्री, श्री आर के सिंह पटेल जी सांसद बाँदा चित्रकूट, श्री सुनील पटेल जी जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला मंत्री श्री सदाशिव भारतीय जी, श्री अयोद्धया प्रसाद पटेल जी पूर्व राज्य मंत्री, श्री राममूरत पटेल जी विद्दयालय प्रबंधक, एवं अनेक गांवों से हजारों की संख्या पर लोग उपस्थित रहे, पवन तिवारी मण्डल महामंत्री पवैया भाजपा