बांदा, 06 जनवरी, 2024- जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विकास खण्ड महुआ एवं मकरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा चारा की सभी व्यवस्थाओं के साथ ठण्ड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था भी केयर टेकर की देखरेख में किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान भूसा एवं चारा सहित अन्य व्यवस्थायें उपलब्ध पायी गयी कोई भी गौवंश बीमार नही पाया गया। उन्होंने दिन एवं रात में भी केयर टेकर को निगरानी हेतु उपस्थित रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने निर्माणाधीन भूसा भण्डार गृह का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये, गौशाला में हरे चारे हेतु बरसिंग की व्यवस्था तथा अस्थाई भंडार गृह में भूसा एकत्र पाया गया । उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को ग्राम में कूड़ा एकत्र मिलने पर सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई कराये जाने एवं कूडे का उठान कर चिन्हित स्थान पर डलाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान 09 केयर टेकर गौशाला में कार्यरत मिले। उन्होंने गौवंशों का समय-समय पर टीकाकरण कराये जाने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिये। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम मकरी गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौशाला संचालन कर रहे संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि नर एवं मादा गौवंशों को अलग-अलग रखें तथा छोटे व नवजात गौवंश की विशेष रूप से देखभाल एवं ठण्ड से बचाव के उपाय किये जायें। उन्होंने गौशाला में गौवंशों की देखभाल हेतु केयर टेकर की संख्या और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। मौके पर 06 केयर टेकर कार्यरत पाये गये तथा गौशाला में भूसा एवं चारा की उपलब्धता तथा हरे चारे की भी व्यवस्था पाई गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि गौशाला में साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए तथा गन्दगी व कीचड न रहने पाये। निरीक्षण के दौरान ठण्ड से बचाव हेतु व्यवस्था मिली जिस पर उन्होंने और बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी गौवंशों का नियमित देखभाल रखने के साथ गौवंशों को यदि कोई बीमार हो तो तत्काल इलाज की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी महुआ जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संजीव बघेल सहित ग्राम प्रधान महुआ श्री बेटालाल सहित सम्बन्धित केयर टेकर उपस्थित रहे