*बांदा- दिनांकः 06.01.2024 को विकास खण्ड परिसर, बबेरु में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया* मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील कुमार पटेल जी , द्वारा रोजगार मेले का उद्घाटन एवं चयन पत्र / ऑफर लेटर वितरण किया गया। रोजगार मेले में माननीय ब्लॉक प्रमुख बबेरु श्री रमाकांत पटेल जी , खण्ड विकास अधिकारी, बबेरु श्री अजय कुमार पाण्डेय जी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बबेरू, जिला समन्वयक श्री प्रदीप अग्निहोत्री, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला कौशल प्रबन्धक एवं सीएम फेलो विकासखण्ड बबेरु रोजगार मेले में उपस्थित रहें तथा जिसमें 610 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके सापेक्ष 265 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें एजुवांटेज , गौरी शंकर संस्थान, ग्लोरी स्टार मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, गेट केयर एलएलपी, हिन्दुस्तान आॅटो स्पेयर पाटर््स, ब्राइट फ्रयूचर आर्गेनिक, न्यू इरा कन्सट्रक्शन एण्ड डिजाइन, काल्विन साल्यूशन प्रा0लि0, परास इन्टरप्राइजेज आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर अभ्यार्थियों का चयन किया गया।