*BREAKING NEWS* *BANDA=* घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला। शादी का दबाव बना रहा था युवक। युवती के मना करने पर किया जानलेवा हमला। युवती ने हमलावर युवक का नाम बताने से किया इनकार। हमलावर युवक युवती का बताया जा रहा है रिश्तेदार। हमलावर ने युवती के गले पर चाकू से किया वार। घायल यवती को जिला अस्पताल में कराया इलाज के लिए भर्ती। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए। डॉक्टर के अनुसार युवती के गले में गंभीर गांव। घटना बाँदा के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीएम कॉलोनी की।