चिल्ला में राम जन्म प्राण प्रतिष्ठा की निकली भव्य कलश यात्रा सैकड़ो की तादाद में शामिल हुए लोग बांदा - दिन शुक्रवार को चिल्ला कस्बे में राम जन्मभूमि कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो डाक बंगला से होते हुए मदनपुर चौराहा होते हुए पुरे डाक बंगला के पास संतोषी माता मंदिर पर स्थापित हुआ कलश यात्रा पर दूर दराज से चलकर आए हुए सभी जजमान लोगों का फूल मालाओं आदि से स्वागत किया गया गया है।आज दिनाँक 5 जनवरी 2024 को ग्राम चिल्ला में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकली जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीयस्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग ,राम मन्दिर निर्माण के जिला संयोजक प्रभाकर सिंह ,अवधेश ,अजय आशाराम भाईसाहब,अमन ,कुंजबिहारी ,प्रीमम ,अमित निगम मण्डल अध्यक्ष भाजपा पैलानी,अमित पटेल ,साजन ,आलोक बाबा तांत्रिक,आरके निषाद,रामकिशुन निषाद,राहुल अवस्थी ,शिवकांत निषाद ,कार्तिक ,शिवम सिंह ,दिनेश पटेल,आलोक सिंह,विलोक सिंह, व समस्त ग्राम पंचायत की माताएं बहने व ग्रामवासी उपस्थित रहे।