बांदा -खप्टिहा कलांं कस्बे में आयोजित सद्गुरु क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आज बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं तथा जय मां खेरापतिअतरहट के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस विधायक दलजीत सिंह के प्रतिनिधि नंदू सिंह ने फीता काट कर तथा सदगुरुदेव महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर मैच की शुरुआत की। इस मैच में बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं के कप्तान गौरव सिंह ने क्रिकेट के पहले टॉस जीत कर जय मां खेरापति टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया अतरहट टीम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर के इस निर्धारित मैच में कुल 98 रन बनाकर विजय के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं ने नव ओवरों में यह मैच जीत लिया मैच में मैन ऑफ द मैच अंकित को 70 रन बनाने पर दिया गया अभय शुक्ला ने चार विकेट लिए इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि नंदू सिंह के अलावा ग्राम प्रधान खैरेई गोरेलाल तथा ग्राम प्रधान अलोना सुमित कुमार उपस्थित रहे अंपायर की भूमिका में जितेंद्र अवस्थी अंकित तोमर रहे कॉमेंटेटर मनोज दीक्षित व सोनू मिश्रा तथा टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान जाहर सिंह उपस्थित रहे