बांदा नरैनी तहसील अंतर्गत ग्राम भरतपुर मसानी में विवाह गीत पांडे की जमीन पर उसी के परिवार के दबंग जबरदस्त मूंग धारी जमीन में दरवाजा लैट्रिन का टैंक बनाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं थाना प्रभारी के शहर में देव गीत भूमि में अवैध कब्जा कर रहे हैं गीता पांडे उच्च अधिकारी सहित थाना कालिंजर प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र दे चुकी है किंतु थाना प्रभारी द्वारा विपक्ष से संगठन कर उनकी भूमि जमीन में कब्जा कर रहा है बताते हैं कई बार थाना पुलिस मौके में गई और कोई भी कार्रवाई नहीं हुई इससे साबित होता है कि थाना प्रभारी की मदद से दबंग कब्जा कर रहे हैं यह बात उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर माध्यम से पीड़ित अवगत करा चुकी है किंतु विपक्ष राम पांडे व रिश्तेदार और कुछ परिजनों ने माध्यम से उसकी धूम दरी जमीन में दरवाजा लगा करके अवैध कब्जा कर रहे हैं बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल बॉडी में