*बांदा-कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रबी वर्ष-2023-24 में ई-खसरा पडताल का शुभारम्भ एवं परिवर्धित मोबाइल एप का लोकार्पण तथा आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ* -लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मा0 कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में एवं मा0 राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख तथा मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद बांदा के कलेक्टेªट के महर्षि बामदेव सभागार में प्रदेश के मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मियों एवं सर्वे कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने कहा कि ई-खसरा पडताल एवं एग्री स्टेट मोबाइल एप से डिजिटल टेक्नोलाॅजी के माध्यम से किसानों की फसलों का डाटा तैयार किया जायेगा, जिससे किसानों को फसल बीमा एवं केसीसी बनवाने में लाभ होगा और किसानों की फसल क्षति के आकलन में भी सुविधा होने से उनको समय से मुआवजा आदि मिलेगा। उ0प्र0 में ई-खसरा पडताल करने के कार्य में उत्कृष्ट स्थान पर है। जनपद बांदा में भी रबी फसल वर्ष-2023-24 में किसानों की फसलों की स्क्रीनिंग की गयी है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कृषि एवं पंचायतीराज क्षेत्र तथा अन्य विभागों में ई-तकनीकी का प्रयोग कर सीधे लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-खसरा पडताल से किसानों की फसलों का सही रूप से सर्वे होने से उनको लाभ होगा एवं कृषि क्षेत्र में विकास होगा एवं किसानों की आय में वृद्धि के साथ देश व प्रदेश की अर्थ व्यवस्था में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि एग्री स्टेट मोबाइल एप के माध्यम से भी फसलों का आकलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस आमुखीकरण प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कृषि एवं राजस्व विभाग केे कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर रूप से इस नयी तकनीकी का उपयोग करें। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, उप निदेशक कृषि श्री विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 प्रमोद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा राजस्व विभाग के लेखपाल एवं तकनीकी सहायक तथा कृषि विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।