चिरा़ग फाउंडेशन ने जिला महिला अस्पताल समेत सौ निर्धन महिलाओं को भीषण शीत लहर में कंबल,शॉल और रजा़ई का वितरण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डा. सुनीता सिंह,अध्यक्ष डा. शबाना, डा. सबीहा रहमानी, डा. मोनिका सक्सेना, डा.दीपाली गुप्ता,बिरजिस मंजर,फहमीदा निसार आदि शामिल रहीं।