*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी* बांदा-*ज्ञापन देकर महंगाई भत्ता बकाया एवं बोनस भुगतान की मांग की* जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से मुलाकात कर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बुके एवं संगठन की डायरी भेंट कर दी l जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि मंहगाई भत्ता बकाया और बोनस के भुगतान के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया ने शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, प्रचार मंत्री डी के पटेल,बिसंडा ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग सिंह,तिन्दवारी ब्लॉक के संगठन मंत्री आशुतोष शुक्ला आदि शिक्षक शामिल रहे।