आत्मनिर्भर भारत उत्सव व एक जनपद एक उत्पाद का राष्ट्रीय पुरस्कार उद्घाटन समारोह विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया सम्मानित जिला प्रशासन को बांदा के सजर पत्थर को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया सम्मानित बांदा के सजर शिल्पकारों के योगदान से सजर पत्थर को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान ODOP में शामिल होने के साथ-साथ G.I टैगड भी है बांदा का सजर पत्थर!