बांदा -नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू द्वारा सभी गौ माता को भूसा सहित चुन्नी चौकोर खिलाने का आदेश दिया बांदा -तिंदवारी नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्रगौशाला में किसान दलित युवा चेतना संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू अधिशासी अधिकारी रामबरन यादव के द्वारा गौ माता के लिए राशन खिलाने की प्रक्रिया अच्छा पशु आहार चूनी चोकर गुड प्रतिदिन ड्रमो में फुलवा कर खिलाने की बहुत ही सराहनीय कार्य नए वर्ष के अवसर पर गोपूजन कर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शंकर नगर सभासद विक्रमादित या कालका प्रसाद सूरज साहू कल्लू विश्वकर्मा अनुराग पटेल एवं अन्य मौजूद रहे
