*पुष्पेंद्र विश्वकर्मा उर्फ संजू बाबा गुरुजी इंटरनेशनल ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप ताइक्वांडो में जीत गोल्ड मेडल का खिताब जीता जिससे बांदा का नाम रोशन किया* - बांदा - पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, गर्वान्वित किया पूरा विश्वकर्मा समाज इससे गर्वाबांवित व खुश हैं मंगलवार को स्टेशन में 2:00 बजे उतरने पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बांदा के लोग तथा विश्वकर्मा समाज तथा अन्य समाज के लोगों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और भांगड़ा के धुन पर थिरकते जाकर संकट मोचन के दर्शन कर संजू बाबा ने प्रसाद चढ़ाया ढोल नगाड़ों फूलों से लदे सहित घर पहुंचे पूरा बांदा व समाज खुश हैं, जी जिला उपाध्यक्ष रामबाबू विश्वकर्मा वर्ष जिला उपाध्यक्ष केपी विश्वकर्मा एडवोकेट सौरव विश्वकर्मा पूर्व बी ग्रेड अध्यक्ष हुआ जिला सचिव जेपी विश्वकर्मा लीगल सहायक ,शिवदास विश्वकर्मा विधानसभा, जितेंद्र विश्वकर्मा रामस्वरूप विश्वकर्मा शरद कुमार दादू प्रसाद राजकुमार धीरेन कुमार जिला सचिव को संदेश मनमोहन विश्वकर्मा मनबोधन विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष तथा प्रमोद विश्वकर्मा एडवोकेट राकेश विश्वकर्मा पंकज यादव मिथिलेश प्रजापति, आदि बहुत से समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे, संतोष विश्वकर्मा लखन विश्वकर्मा ललित कुमार, खुशबू के जिला उपदेश निर्मला पहनाया तथा वरिष्ठ जिला केपी विश्वकर्मा विश्वकर्मा एडवोकेट ने माला पहनकर मुंह मीठा कराया,, के पी विश्वकर्मा एडवोकेट ,,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बांदा
