बाँदा l जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने MSP पर सरकारी धान खरीद एजेंसियों मिलर्स तथा ग्रामप्रधानों व किसानों की बैठक की l इस दौरान उन्होंने किसानो की समस्यायें जानी साथ ही एजेंसियो को किसानों से अधिक से अधिक धान खरीद जाने और शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए l
