शहर के बंगालीपुरा मोहल्ला निवासी अनीता सिंह पत्नी रणधीर सिंह के नाम आवास-विकास मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान है। बुधवार रात दस बजे सेल्समैन दीपक दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया। देर रात बदमाशों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी तोड़ दिए। इसके बाद शटर को किसी वजनदार सामान से तोड़ा। शटर उठाकर अंदर घुसे और पांच पेटी अंग्रेजी शराब, गुल्लक में रखे 80 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
