नरैनी तहसील क्षेत्र के बदौसा-पौहार रोड से भुसासी, गरकपुर, हड़हा, नई दुनिया, खटेटहा, सिरसौना, लम्हेटा, शिवहारी, नाननमऊ सहित करीब 20 गांव जुड़े हैं। मुख्य मार्ग बदौसा-पौहार की खस्ताहाल स्थिति होने की वजह से सवारी वाहनों ने चलना छोड़ दिया। ग्रामीणों की निजी वाहन आएदिन जवाब देते रहते हैं। ग्रामीणों धरना-प्रदर्शन और सुर्खियों में आने के बाद पीडब्ल्यूडी की कुंभकरणी नींद टूटी तो मुख्य मार्ग पर नजर पड़ी।