थानाक्षेत्र के गोखरही गांव निवासी राजवीर सिंह ने गांव के जयनारायन उर्फ बदरा, हिरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजवीर के मुताबिक, गांव की एक जमीन पर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय से स्टे आदेश है। उक्त आरोपित वहां अवैध निर्माण करा रहे थे।रोकने पर गालियां देते हुए ईंट मारने की धमकी दी। जबरन अवैध निर्माण करा लिया।