नगर के गांधी चौक बाजार से बदौसा रोड में बबेरू बस स्टैंड तक, बांदा रोड में कन्या विद्यालय तक व नरैनी रोड में चूडी वाली गली तक के अलावा स्टेशन रोड बिसंडा मोड़ तक नो बेडिंग जोन निर्धारित किया गया है। जहां किसी भी प्रकार के ठेला -ठेलिया, रेहड़ी पटरी व्यवसाय नहीं लगाया जायेगा। न ही कोई पार्किंग की जायेगी
