- पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से शहर में बढ़ी ठिठुरन* पारे में गिरावट के कारण सर्दी का बढ़ा असर , शीतलहर ने उड़ाए छक्के *बांदा -में पहली बार दिखा घनघोर कोहरा* सर्द हवाओं के चलते सुबह से ही कोहरे की चादर ने शहर वासियों को किया परेशान आपको बता दें कि शाम ढलते ही शहर वासी कोहरे की चादर में ढके ,कडाके की ठंड और कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी हुई धीमी , तो वहीं लोग शीत लहर से बचने के लिए आग , अलाव जलाकर बचाव कर रहे हैं। मौसम विभाग विभाग की मानें तो अभी क ई दिनों तक ऐसा ही सर्द मौसम व घना कोहरा बना रहेगा ।
