साइबर क्राइम थाना ने दो साइबर अपराध पीड़ितों के 170816 रुपये लौटवाए। शहर कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत बलखण्डीनाका के रहनेवाले राजा रजनीश ने दो सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने धोखे से उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर उनके खाते से 94151 रुपये निकाल लिये थे।