*BREAKING NEWS BANDA* *बाँदा एसपी ने ऑपरेशन क्लीन के तहत असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़* पांच अवैध असलहों कारतूस सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने का सामान हुआ बरामद, अवैध असलहा बनाकर बेचने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलहा बनाकर आसपास के इलाको में करता था सप्लाई, बिसंडा पुलिस की सक्रियता से पकड़ी गई असलहा फैक्ट्री, एसपी ने बिसंडा पुलिस को 25 हजार का किया इनाम घोषित पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर किया मामले का खुलासा।