तहसील के पिपरहरी गांव स्थित भुरेनेबाबा के स्थान पर दंगल का आयोजन किया गया। अरुण इटावा ने हुकुम फतेहपुर को कलाजंग दांव लगाकर चारों खाने चित कर दिया। छोटू खप्टिहाकलां ने राजेश भुजौली को पट दांव लगाकर हराया।