महादेवी कुशवाहा के स्मृति-न्यास पर आयोजित दो दिवसीय ‘कॉग्निशन आर्ट’ का रविवार को समापन हुआ। छात्र-छात्राओं की कला के प्रति रुचि एवं उनके हुनर को पहचानने एवं परखने के लिए आए चित्रकारों ने प्रतिभाओं को सराहा। वॉल पेंटिंग्स, रंगोली, विभिन्न प्रकार की कलाओं की जमकर प्रशंसा की।