विनोबा इंटर कॉलेज खेल मैदान में दंगल आयोजित हुआ। पहलवान उमाशंकर टिटिहरा ने रोहित फतेहपुर को अपनी कला कौशल से पटखनी देकर विजयश्री हासिल की। दूसरी तरफ कन्हैया बुढ़ौली अपने ने प्रतिद्वंद्वी कन्हैया को हराकर विजई रहे। सुदामा मऊ टिटिहरा और मुकेश कानपुर के मध्य लगभग दस मिनट चली कुश्ती के दौर में सुदामा विजयी घोषित किए गए।