पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बांदा -अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर स्थित अटल वाटिका में सांसद चित्रकूट धाम आरके सिंह पटेल एवं नरैनी विधायक श्रीमती ओम मणि वर्मा, एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर सभी ने अटल बिहारी वाजपेई अमर रहें का उदघोष कर। भारतीय जनता पार्टी अमर रहे की आवाज बुलंद की।