*जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बाँदा द्वारा शहरी बेघरों को आश्रय गृह पहुंचने के लिए चलाया गया अभियान* *बाँदा-* जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा रविवार की रात्रि एक अभियान चलाकर शहरी बेघरों को शहर के जवाहर हरदौली नगर स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत निर्मित आश्रय गृह(शेल्टर होम) पहुंचाया गया।अभियान की शुरुआत रेलवे स्टेशन से की गई।जहाँ कंपकपाती ठंड में चबूतरों एवं प्लेटफार्म में बेसहारा महिला व पुरुष बिना बिस्तर के कंपकपाते हुए लेटे अथवा बैठे हुए थे,उन्हें टीम द्वारा मोबिलाइज किया गया और ऐसे लोगों को टीम द्वारा आश्रय गृह की जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया,कि आश्रय गृह में कौन-कौन सी सुविधाएं हैं।इस पर कुछ लोगों ने आश्रय गृह चलने की स्वीकृति दी,जिस पर उन्हें आश्रय गृह तक ले जाकर शिफ्ट कराया गया।अभियान टीम में शामिल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सीएमएम आशीष अग्निहोत्री,समाजसेवी राजेश कुमार कार्यदाई संस्था उड़ान सोसाइटी के प्रतिनिधि आशाराम द्विवेदी,आश्रय गृह के प्रबंधक कृष्ण कुमार अवस्थी,केयरटेकर मंगल सिंह,सुशील अवस्थी एवं अरविंद गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टॉप, ओवरब्रिज व काली देवी मंदिर में जाकर शहरी बेघरों को मोबिलाइज कर आश्रय गृह तक पहुंचाया गया। अभियान के टीम लीडर सीएमएम आशीष अग्निहोत्री ने बताया,कि आश्रय गृह 24 घंटे शहरी बेघरों के लिए खुला रहता है,जहाँ 25 बेड महिलाओं व 25 बेड पुरुषों के लिए तैयार रहते है और शौचालय भी महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग बना हुआ है।साथ ही वहाँ भोजन पकाने के लिए रसोई भी अलग-अलग है।उन्होंने बताया कि आश्रय गृह (शेल्टर होम) की सारी सुविधाएं निशुल्क है।उपरोक्त आशय की पूरी जानकारी रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को अनाउंसमेंट कर बताई गई,ताकि प्रॉपर जानकारी प्राप्त कर शहरी बेघर आश्रय गृह में जाकर अपना बसेरा कर सके।