*नमो कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में टेक्नोलॉजी इंफार्मेशन सेमिनार आयोजित किया गया* बांदा - इस सेमिनार के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में रेखांकित करते हुए भविष्य पर प्रकाश डाला गया,और बताया गया कि नये युग में इस्तेमाल होनें वाली टेक्नोलॉजी का आज दिन प्रतिदिन विस्तार हो रहा है । इसलिये यदि आप लोग चाहते हैं कि कम समय में बेहतरीन अवसर के साथ,शानदार जॉब हासिल हो,तो इसके लिये जरुरी है कि आज आप सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य को ध्यान में रखकर कोर्स करना चाहिये । और इतना ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी विशेषतौर पर यह ध्यान रखना चाहिये कि आज देश को किस चीज की जरूरत है,और देश किस ओर जा रहा है,उसी हिसाब से बच्चों को प्रेरित करके कोर्स करायें । जिससे बच्चे कम समय मे बेहतरीन अवसर का लाभ उठाते हुए रोजगार परक बन सकें । आगे इस सेमिनार में सम्मिलित होनें के लिये झांसी से बुलाये गये सीनियर आईटी काउंसलर नें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आईओटी प्रोग्रामिंग डेवलपमेन्ट,एप डेवलपमेन्ट,गेम डेवलपमेन्ट जैसे कोर्सों का अत्यन्त बोलबाला है । इसलिये आज ज्यादातर छात्रों को अपना ध्यान इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ ले जाना चाहिये । संस्था के मैनेजर वीरेन्द्र साहू जी नें बताया कि संस्था में एक बेसिक एग्जाम सम्पन्न कराकर 6 छात्रों में आशीष पटेल,अरविन्द कुमार,कौशल,रामू,राजीव कुमार व कमल का चयन किया गया । अब संस्था की तरफ से इन सभी चयनित छात्रों को 15 माह का प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा । इस सेमिनार के दौरान संस्थान के डायरेक्टर संतोष राजपूत,मैनेजर वीरेन्द्र साहू और अध्यापकों में अंकुर सेन,दीपक कुमार,रवि कुमार,रिजवान खाँ,तथा अनुराग उपस्थित रहे ।
