बांदा मोबाइल वाली लिए सुनते खबर विस्तार से जसपुरा बांदा तेरह में पीडब्ल्यूडी के द्वारा जसपुर कस्बे में बनाई गई बांदा हमीरपुर रोड के किनारे नाली जाम हो गई है जिससे गंदा पानी रोड से बह रहा है और उसी रोड से सैकड़ो वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं उनमें से गंदा पानी और कचरा भरा हुआ है उसी गड्ढे से गुजरने वाले वाहनों से लोगों के ऊपर कीचड़ पड़ते हैं तथा उन गधों से स्कूली बच्चे भी निकाल कर स्कूल जाते हैं और कीचड़ में गिरते भी हैं इसी तरह बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल बॉडी में धन्यवाद