एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने सीओ राकेश कुमार सिंह के साथ थाना मरका पर थाना बबेरू, बिसंडा, मरका व कमासिन का अर्दली रूम किया। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं विशेषकर दो माह से अधिक समय से लंबित, भूमि विवाद संबंधित व महिलाओं संबंधी अपराध की विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।