इंदिरानगर निवासी डॉ. भूपेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज में संविदा पर ईएनटी हैं। उन्होंने ने आवास-विकास में मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोला है। यहां लखनऊ के हजरतगंज निवासी काम्पटन एलीवेटर एंड क्सीलेटर सीईओ सद्दाम सिद्दकी और हजरतगंज के हीरनेवाले फराज अनवर से संपर्क कर हॉस्पिटल में 813925 रुपये में लिफ्ट लगवाई। डॉ. भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि लिफ्ट सुरक्षा मानकों पर नहीं है।