बिसंडा के पड़हरी गांव निवासी नवल किशोर संविदा पर रोडवेज में ड्राइवर है। बीते माह सात नवंबर को उससे सवारी भरी बस रायबरेली में पेड़ से टकरा गई थी। मामले में एआरएम लक्ष्मण सिंह ने ड्राइवर को ऑफ ड्यूटी करते हुए निलंबित किए जाने भभकी दी थी। निलंबन से बचाने के लिए 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग।