जनपद में श्रमिक भारती किसान समृद्धि के लिए काम कर रही है। इसकी आईडीएस परियोजना के तहत बड़ोखर ब्लॉक के शिवहारी गांव में आटा चक्की स्थापित की गई। चक्की का शुभारंभ करते हुए श्रमिक भारती के प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र द्विवेदी (कानुपर) ने कहा कि इसके तहत किसानों को खेती-किसानी से जुड़े कामों में आर्थिक और सामाजिक सहयोग मिलता है। इस योजना से लाभ लेने वाले किसानों को बाजार में भी अपनी फसलों का मोलभाव करने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि बामदेव नेचुरल फार्मिंग फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड किसान संगठन इसकी देखरेख करेगा।