रात के अंधेरे में कुएं में गिर गाय का बछड़ा साथियों में रसिया बेगम आप सुन रहे हैं रोड में अंधेरा होने के कारण रोड से लगे कुएं में गिर गाय का बछड़ा मोहल्ले वालों ने देखा तो उसे निकालने के प्रयास में जुड़ गए लेकिन निकल नहीं पाए आखिर में निराश होकर होकर नगर पालिका परिषद बांदा में कम्प्लेन करके गाय के बछड़े को निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा सहायक कर्मियों को भेजा गया बड़ी मुश्किल के बाद उस गाय के बछड़े को कुएं से निकाल लिया