बुंदेलखंड में खेती घाटे का सौदा हो गई है। ऐसे में जैविक खेती की बात करना बहुत मुश्किल है। श्रमिक भारती व सीएफएलआई द्वारा जनपद के बड़ोखर ब्लाक में महिला किसानों के साथ जैविक खेती पर ‘‘जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियां’’ परियोजना चल रही है। इसके तहत अलग-अलग चार गांवों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। तिंदवारा गांव स्थित सचिवालय में प्रशिक्षण का समापन हो गया।