हज 2024 आवेदन की तारीख 20 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी तक हो गई है। बांदा में मंडल के चारों जिलों केहज फार्म रविवार को कैंप लगाकर मदीना हज उमराह सोसायटी द्वारा नवाब टैंक रोड पर स्थित कैंप कार्यालय में मुफ्त भरे जा रहें है।