पैलानी तहसील के अधिवक्ता संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर रजिस्ट्री कार्यालय की मांग की। बताया की पैलानी तहसील वर्ष 2014 से कार्यरत है। उप निबंधक कार्यालय की व्यवस्था करने वर्ष 2016 से सभी अधिवक्ता प्रयासरत हैं। लेकिन आज तक तहसील पैलानी में उप निबंधक कार्यालय नहीं स्थापित किया जा सका है।