गिरवां थानाक्षेत्र के जखनी गांव निवासी मोहम्मद इसहाक ने गांव के अली मोहम्मद, उसके बेटे हामिद अली और पत्नी शहिदिया, बेटे शहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उक्त लोगों ने लेखपाल से मिलकर घरौनी अपने नाम करा ली है। कब्जे की नीयत से 28 अक्तूबर को घर में आग लगाने के साथ सामान चोरी कर लिया था।