संयुक्त निदेशक खनन विभाग श्री अमित कौशिक के मुताबिक, बांदा में अवैध खनन और अवैध परिवहन की प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ ने एक जांच टीम गठित कर भेजी थी। जांच टीम ने अवैध परिवहन करते हुए ओवरलोड वाहन, वे-ब्रिज के अगल-बगल वाहनों के निकासी के लिए पर्याप्त जगह तथा टेम्पर्ड अपठनीय नम्बर प्लेट के साथ वाहन खड़े पाये थे। एक पट्टाक्षेत्र में 971.05 घनमीटर मौरंग का अवैध खनन पाया मिला था। साड़ी खादर में अवैध खनन सामने आने पर अबकी बार डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने खनिज अधिकारी को चेतावनी जारी की है।