नगर की सड़कों पर दौड़ते वाहनों में सायरन,हूटर और प्रेशर हॉर्न की भरमार है। ऐसे में तेजी से हूटर,सायरन लगे वाहनों से लोग अचानक चौंककर हादसे का भी शिकार हो जाते हैं। अधिकांश लोग टशन के लिए अपने वाहनों में गलत तरीके से सायरन,हूटर और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं।ऐसा नगर के हर क्षेत्र में हो रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो नगर की सड़कों पर दौड़ते वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न,हूटर और सायरन लोगों के लिए परेशानी बन गये हैं।