भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने गिरवां, जरर क्षेत्र में पहाड़ों की ब्लास्टिंग नियमानुसार कराने की मांग की है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के समय इस पर रोक लगाई जाए। डीएम को दिए शिकायती पत्र में पुआल की जगह हरा चारा गोवंशों को खिलाने की मांग की है।