धर्मनगरी चित्रकूट में गलन की शुरुआत हो गई। वैसे भी विंध्य पर्वत श्रंखलाओं से घिरे होने की वजह से यहां पर सर्दी अधिक पड़ती है। गलन के साथ ही रात में सफर करने वाले लोग सर्दी में ठिठुरते नजर आ रहे है। लेकिन अलाव के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही चल रही है। केवल एक-दो जगहों पर अलाव जलवाए जा रहेहै। जबकि दावे प्रमुख चौराहों से लेकर रेलवे स्टेशन आदि पर जलवाने के अधिकारी कर रहे है।