आपको बता दे कि पूरा मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के मवई बुजुर्ग का है जहां पर मवई निवासी पप्पू पुत्र स्वर्गीय बाबू यादव के अटारीदार घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आज सोमवार को अचानक करीब 4:00 बजे सुबह जिसमें अटारी में भूसा में रखा 5कुंतल गेहूं ,50किलो अरहर सहित 5 कुंतल भूसा जलकर राख हो गया।आग से करीब 50 हजार से ज्यादा का नुकसान बताया गया, तो वहीं पड़ोसी शिवमोहन पुत्र रम्मा यादव का भी कच्चा मकान आग की चपेट में आया आग लगते ही मकान के मालिकों ने जब यह देखा तो आनन फानन में आग बुझने लगे व पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी आधे घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
