बांदा- 65वे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश (भोपाल) जो माह - नवम्बर - दिसम्बर में मध्यप्रदेश शूटिंग रेन्ज गोरेगाँव में आयोजित हुयी, में हार्पर क्लब शूटिंग खेलो इण्डिया शूटिंग रेन्ज बाँदा से कुल 08 शूटस के. साथ-साथ शूटिंग संरक्षक श्री रामेन्द्र कुमार शर्मा जी ने 32 बोर में प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में अंश, आश्रय,नन्दनी, कौशिकी, सूर्यास, सुमित, अभिषेक तथा इच्छा, वैभव शामिल थें, इनमें से अंश, नन्दनी सिंह एवं सुमित नेशनल चैम्पियनशिप क्वालीफाई कर रिसाउण्ड शूटर बने तथा अंश इण्डिया टीम ट्रायल के लिए भी चयनित हुआ। खेलो इण्डिया हार्पर क्लब शूटिंग रेज बाँदा से शूटिंग कोच प्रकाश पाण्डेय,पवन कुमार निषाद व संरक्षक आराधना रामेन्द्र शर्मा अग्रिम प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।