बांदा के डिंग वही गांव में बीती रात चोरों ने एक घर पर हाथ साफ कर दिया परिवार के लोग जब सुबह उठे तो उनके होश उड़ गए घर में रखा बक्सा गायब था परिवार के मुखिया योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बीती रात परिवार के सारे लोग घर पर सो रहे थे सुबह 5:00 जब वह उठे तो कमरे में रखा जेवर का बक्सा गायब था गुल्लक भी गायब थी उन्होंने बताया कि बक्से में 15 लाख के जेवर और ₹60000 कैश थी गुल्लक में भी 20-30000 थे कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है पुलिस ने मौका मिलना कर लिया है बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल वाली में धन्यवाद