शराब पीने से घर संसार बर्बाद होता है लेकिन अब तो औरतों ने भी हद पार कर दी है शराब के नशे में होकर गली-गली मोहल्ले मोहल्ले यह टहलती है अब तो यह भी कहा जाता था कि मर्दों के सारे फैशन शॉप महिला करने लगी है यह बात सच है मर्दों ने शराब पीते थे लेकिन अब यह महिलाएं भी शराब पीके घूमने लगी यह महिला एक हफ्ते से रात को ठंड में गली-गली मोहल्ले मोहल्ले शराब पी के घूमती है और जब इसे पूछा जाता है तो यह अपने आप को बसंत नगर यह पटरी के उसे पर के लिए बताती अब तो इसने रात में तो यह घूमती थी लेकिन अब तो उसने दिन में नालियों में पड़ी दिखाई दे रही है लोग इसे पूछते हैं तो यह अपने आप को रब्बानी है नगर बताती घोर कलयुग आ चुका है दोस्तों यह देखिए हर चीज में सिर्फ मर्द ही बदनाम नहीं होता औरतें भी घर पर बात कर रही है बने रहिए हमारे साथ
